जौनपुर:- विधायक ने भूमि पूजन कर अमृत सरोवर की खोदाई का किया शुभारंभ 
जौनपुर। खुटहन:- चकबेशहूदास माफी गाँव में शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने प्रधानमन्त्री की महत्वाकांक्षी योजना अमृत सरोवर के तहत खोदे जाने वाले तालाब का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। पंडित सुभाषचन्द्र उपाध्याय ने वैदिक रीति से मंत्रोच्चार के साथ पूरे बिधि बिधान से स्थल का पूजन कराया।विधायक ने कहा कि जल के बिना पृथ्वी पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। भूगर्भ जलस्तर लगातार नीचे खिसक रहा है। यही हाल रहा तो आगामी भविष्य में वैश्विक स्तर पर पानी के लिए हाहाकार मचना तय है। ऐसी परिस्थिति में हमें सबसे पहले जल का दुरुपयोग रोकना होगा। घरों व बरसात के पानी को इकट्ठा कर वाटर रीचार्जिंग की ब्यवस्था करनी होगी। वाटर रीचार्जिंग से हमारा आशय है, हम  जितना पानी जमीन के भीतर से निकाल रहे है। उतना फिर से भूगर्भ तक पहुंचे। इसी को लेकर केंद्र व राज्य सरकार गांवों में तालाब की खोदाई करा रही है। यहां इकट्ठा हुआ पानी भूगर्भ तक जाता रहेगा। इस मौके पर श्रीकृष्ण पाण्डेय, मण्डल अध्यक्ष वंश बहादुर पाल, अजित सिंह, अशोक पाण्डेय, राजाराम उपाध्याय, प्रधान बिंदु वर्मा , पप्पू सिंह,  राम कुमार उपाध्याय,अन्नू दूबे, सूरज पाल, प्रदीप मिश्रा,  बीईओ अरविन्द कुमार यादव , आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने