विधायक प्रतिनिधि ने छात्र-छात्राओं को वितरित किए टैबलेट, 

केडीएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी में डीफार्मा के छात्र- छात्राओं को मिला टैबलेट

* संवाददाता/ राम कुमार यादव*



बहराइच।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अति महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत प्रदेश के युवाओं को तकनीकी सशक्तिकरण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा संचालित लैपटाप/स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत बेड़नापुर स्थित केडीएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी में डीफार्मा के छात्र- छात्राओं को गुरुवार को टैबलेट वितरण किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महसी विधायक प्रतिनिधि अखण्ड प्रताप सिंह गोलू रहे वही विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमाकर पांडेय मौजूद रहे।जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्रबंधक व पूर्व ब्लॉक प्रमुख  विनोद कुमार त्रिपाठी ने की।कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रबन्धक विनोद कुमार त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।


मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय के सचिव प्रमोद कुमार त्रिपाठी व निदेशक मनोज कुमार त्रिपाठी के साथ टैबलेट वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अखण्ड प्रताप सिंह गोलू ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमारी सरकार तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं को टैबलेट प्रदान कर रही है। प्रदेश सरकार की इस अतिमहत्वाकांक्षी योजना से लक्षित युवा लाभार्थी वर्ग जहॉ एक ओर अपने शैक्षिक पाठ्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूर्ण कर सकेंगे वहीं दूसरी ओर शैक्षिक पाठ्यक्रमों को पूर्ण करने के उपरान्त विभिन्न शासकीय, गैर शासकीय तथा स्वावलम्बन की योजनाओं में भी इस गैजेट का सदुपयोग कर सेवारत/व्यवसायरत हो सकेंगे।विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमाकर पाण्डेय ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर भरत लाल पाण्डेय ददुआ,पंकज सिंह,केशरी गौड़,डॉ.योगेंद्र कुमार शुक्ला, कमल कुमार पाठक,सचिन श्रीवास्तव, शिवा जी अवस्थी,शेखर श्रीवास्तव, मानस पाण्डेय, रामेन्द्र मणि त्रिपाठी,सुनील सिंह, श्याम जी त्रिपाठी,संजीव मिश्रा व अन्य महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने