*सार्वजनिक स्थल पर चला एंटी रोमियो अभियान*
*मिशन_शक्ति_अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों के आसपास भ्रमणशील रहें पुलिस कर्मी*
जरवल कस्बा....
बहराइच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देशन में आज जरवल कस्बा में जरवल चौकी इंचार्ज अनिल कुमार एवं महिला सिपाही द्वारा नगर में एण्टी रोमियो टीमों द्वारा मिशन_शक्ति_अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों के आसपास भ्रमणशील रह कर संदिग्धों की चेकिंग करते हुए महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक किया जा रहा है।
रोमियो टीमों ने रविवार को जरवल कस्बा में सार्वजनिक स्थलों पर अभियान चलाकर बेवजह घूम रहे युवकों से पूछताछ की। इस दौरान दर्जन भर युवकों को चेतावनी देकर छोड़ा गया। शासन द्वारा नारी सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन व महिला कल्याण के लिए चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति के तहत महिलाओं व बालिकाओं के मध्य सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने को लेकर महिला हेल्प लाइन 1090, यूपी-112, हेल्पलाइन 1076 के बारे में जागरूक किया गया। सभी महिलाओं, बालिकाओं व छात्राओं को किसी भी विषम परिस्थिति में तत्काल हेल्पलाइन नंबरों पर काल कर पुलिस को सूचित करने के निर्देश दिए गए। बताया गया कि हेल्पलाइन नंबर का निर्भीक होकर उपयोग करें। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने व निर्भीक होकर अपने अपने क्षेत्र में कार्य करने, शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know