प्रतिबंधित मांस के साथ सात अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शहजादपुर के इमाम बाग में संचालित अवैध सलाटर हाउस पर पुलिस का छापा मिली बड़ी कामयाबी

             गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों 
 अम्बेडकरनगर 28 म ई 2022। जनपद मुख्यालय पर चल रही अवैध सलाटर हाउस पर अकबरपुर पुलिस द्वारा बडी़ कार्यवाही करते हुए सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग दस कुन्तल प्रतिबन्धित मांस, एक  पिकअप तथा चार मोटर साइकिल, स्लाटर हाउस में प्रयुक्त चाकू इलेक्ट्रॉनिक काटा व अन्य सामान बरामद करने में सफलता हासिल की हैं। 
  आपको बता दें कि अकबरपुर पुलिस को मुखविर द्वारा अकबरपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत शहजादपुर, अब्दुलाुहपुर इमामबाग मोहल्ले में अवैध स्लाटर हाउस चलने की सूचना प्राप्त हुई। मिली जानकारी के अनुसार अकबरपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अपनी  पर्याप्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर कुल सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया  तथा मौके से लगभग 10 कुन्तल प्रतिबन्धित मांस को बरामद किया गया और उनके कब्जे से एक पिकअप, चार मोटर साइकिल व स्लाटर हाउस में उपयोग आने वाले सामानों को बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से प्रकरण के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है। 
ज्ञात हो कि यह एक मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र है जो कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में बेहद संवेदनशील है। उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में सौहार्द बिगड़ने की सम्भावना है। जिस कारण एक वर्ग के प्रति लोगों में अक्रोश है। उक्त घटना के सम्बन्ध में आस-पास के लोगों में भय व्याप्त हो गया है। पकड़े गए अभियुक्तों में समशेर अली पुत्र केसर अली व अन्सार उर्फ डब्लू पुत्र निहाल  व  मो0 सहेल पुत्र अन्नू निवासी सब्जीमण्डी अब्दुल्लापुर थाना अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर व -मो0 शमशाद पुत्र मो0 इस्माईल व असफाक उर्फ सोनू पुत्र मो0 मोहद्दीश निवासी लोरपुर ताजन थाना कोतवाली अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर व सलीम पुत्र समसुद्दीन निवासी पूर्व मोहल्ला सरदारनगर थाना बसखारी जनपद अम्बेडकर नगर व रियाज अहमद पुत्र नियाज अहमद निवासी वार्ड न0-2 गोईसाइगंज थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।
गिरजा शंकर गुप्ता पत्रकार
मो०- 9838411360

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने