जौनपुर। शकरमण्डी स्थित सेंट जेवियर्स कान्वेंट स्कूल में छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार माह के प्रत्येक प्रथम बुधवार को साइबर जागरूकता अभियान के क्रम में नगर क्षेत्र के शकरमण्डी स्थित सेंट जेवियर्स कान्वेंट स्कूल में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर ) डॉ. संजय कुमार के नेतृत्व में छात्र/छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों को साइबर क्राइम से संबंधित उचित जानकारी दी गई। कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्कूल की छात्राओं ने तिलक लगाकर आये हुए मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक ( नगर ) डॉ. संजय कुमार एवं ओम प्रकाश जायसवाल का अभिनंदन किया। इसके उपरान्त विद्यालय प्रबंधक श्रीमती सुनीता चंद्रा एवं प्रधानाचार्य अनिल गुप्ता ने बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर, डॉ. संजय कुमार को बुके देकर स्वागत विद्यालय प्रबंधक सुनीता चंद्रा ने किया, जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि “अपर पुलिस अधीक्षक ( नगर ) डॉ. संजय कुमार” ने कहा कि साइबर अपराध के शिकार होने से बचने के लिए मोबाइल और कम्युनिकेशन गजट पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। सोशल साइट्स ऐप के उपयोग से पहले उसकी प्राइवेसी जरूर चेक करनी चाहिए। मोबाइल पर किसी को भी अपने एटीएम और बैंक सम्बंधित कोई भी जानकारी न दे। ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए भी सजगता बरतनी चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know