जौनपुर। हिन्दी अखबारों ने आम आदमी के आवाज़ को मजबूती दी है- मनोकामना राय
जौनपुर। खीचों न कमानों को न तलवार निकालो, जब तोप मुकाबिल हो अखबर निकालो। आगे उन्होंने कहा कि हिन्दी अखबारों ने आम आदमी के आवाज को मजबूती दी है। पत्रकार समाज को बेहतर बनाने के लिए काम करता है इसलिए उसे सजग और सतर्क रहना होगा। पत्रकारों को चकाचौंध से दूर रहना होगा तभी उनमें चमक पैदा होगी। उक्त उक्त बातें मनोकामना राय जिला सूचना अधिकारी ने पत्रकार भवन में पत्रकार संघ द्वारा आयोजित समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रही थी। इसी क्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदीप सिंह ने कहा कि संसाधन के अभाव में हिन्दी पत्रकारिता अंग्रेजी पत्रकारिता से पीछे ही रह गई। नाटो जैसे संगठन अंग्रेजी पत्रकारिता में अपना देश हित देखते हैं और उसी हिसाब से खबरे बनाते हैं। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम ने कहाकि हिन्दी पत्रकारिता दुनिया में सबसे समृद्धि पत्रकारिता है। उन्होंने कहा कि हिन्दी पत्रकारिता की गरिमा निष्पक्षता एवं विशिष्टता को नकारा नहीं जा सकता। श्री सिंह ने जौनपुर पत्रकार संघ द्वारा पूर्व में निःस्वार्थ भाव से कराये गये विभिन्न कार्यों को लोगो के बीच रखा, जिसे सराहा गया। इसके पूर्व तहसील इकाई मछलीशहर के अध्यक्ष आरपी सिंह व महामंत्री अनिल पांडेय, मड़ियाहूं के अध्यक्ष राधाकृष्ण शर्मा महामंत्री अनिल सिंह, केराकत के अध्यक्ष अमित सिंह व महामंत्री दिनेश सिंह, बदलापुर इकाई के महामंत्री शशि कुमार गुप्ता को अंगवस्त्रम् बुके व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दुबे दूबे, रामदयाल द्विवेदी, ऋषि प्रकाश सिंह, गौरव सिंह मोंटी, राजेश मिश्रा, शशिराज सिन्हा, देवेन्द्र सिंह, राजीव पाठक आदि लोगों ने मुख्य अतिथि व अध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया। संगोष्ठी का संचालन महामंत्री डा0 मधुकर तिवारी ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know