संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर
अयोध्या ....
अवध विश्वविद्यालय के ऋषभ ने जीता सोना, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स का टिकट हुआ पक्का ..
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों का दबदबा रहा । यह प्रतियोगिता बंगलुरू में चल रही है। अवध विवि के खिलाड़ियों ने सोमवार को दो स्वर्ण तथा एक कांस्य पदक जीते। एथलेटिक्स के जेवलिन थ्रो (भाला फेंक) में अवध विश्वविद्यालय के ऋषभ नेहरा ने 76.64 मीटर दूरी हासिल कर सिर्फ स्वर्ण पदक जीता, बल्कि इतिहास रच दिया। वह वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए क्वालीफाई हो गया है। ऋषभ की उपलब्धि पर अवध विवि अधिकारी, शिक्षक व छात्र खुशियों से झूम उठे। कराटे के 75 किलोग्राम भारवर्ग में प्रणय शर्मा के बेहतरीन प्रदर्शन से दूसरा स्वर्ण पदक मिला। कुश्ती के 97 किलोग्राम भारवर्ग के पुरुष वर्ग में प्रदीप ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में जीत दर्ज कर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। टीम के साथ मैनेजर डा. मुकेश कुमार वर्मा, कोच डा. अनुराग पांडेय, एथलेटिक्स कोच कुमार मंगलम सिंह व कुश्ती कोच सुभाष भारद्वाज गए हैं। कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों के साथ कोच को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know