जौनपुर- प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षक संकुल की बैठक संपन्न
जौनपुर। बदलापुर : बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर डॉक्टर गोरखनाथ पटेल के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में बच्चों को स्कूल में नामांकन अभियान तथा प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज करने का महाअभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में विकास खंड बदलापुर के खंड शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र कुमार त्रिपाठी के देख रेख में न्याय पंचायत घनश्यामपुर के शिक्षक संकुल की एक बैठक एआरपी डॉक्टर ओम प्रकाश गुप्त ने कंपोजिट विद्यालय बडेरी पर आयोजित किया। बैठक में बच्चों के स्कूल में नामांकन कराने एवं प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज कराने पर विचार विमर्श किया गया। बच्चों का नामांकन घर-घर जाकर करना है। आवश्यक कागजात वहीं से प्राप्त कर लेना है। न्याय पंचायत घनश्यामपुर के समस्त स्कूल अपने शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिए हैं। इस बात पर उपस्थित समस्त प्रधानाध्यापक व शिक्षको ने हर्ष व्यक्त किया तथा निर्धारित अतिरिक्त 25 प्रतिशत का लक्ष्य शीघ्र ही पूर्ण करने का संकल्प लिया। इस बैठक में प्रधानाध्यापक अनिल कुमार यादव,रविंद्र कुमार तिवारी, सुभाष चंद्र यादव, प्रमोद कुमार यादव, मीरा यादव, गीता मिश्रा, उमाशंकर द्विवेदी, शिलाजीत, अवनीश कुमार पांडे, आरती, उपेंद्र नाथ उपाध्याय, शिव प्रकाश यादव, प्रभात कुमार दुबे, शिवम सिंह,देवव्रत यादव आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know