न्यूज रणजीत जीनगर
राजसमंद:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय राजसमंद के तत्वावधान में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली में आयोजित किए जा रहे अभिरुचि कौशल विकास शिविर में शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आतंकवाद विरोध दिवस मनाया गया। संभागियों को 21 मई 1991 को हुई आतंकी घटना की जानकारी दी गई । सभी को एकता व भाईचारे की शपथ दिलाई गई। जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) छैल बिहारी शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर धर्मेंद्र कुमार गुर्जर, राकेश सांचीहर, रोशनलाल रेगर, अशोक वर्मा, सुरेंद्र कुमार चरनाल,राजेश तैलंग, दारासिंह, श्रीमती रंजना कुमावत, नीतू बाला शर्मा व केसर सालवी आदि उपस्थित थे। शिविर में अभी 110 संभागी सिलाई, मेंहदी, स्केटिंग, पेंटिंग, कंप्यूटर, इंग्लिश स्पोकन आदि का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, शर्मा ने बताया कि शिविर में 25 मई तक प्रवेश जारी रहेगा।
*जैव विविधता दिवस पर होंगी गतिविधियां*
राजसमंद- वन विभाग राजसमंद व स्काउट गाइड जिला मुख्यालय राजसमंद के तत्वावधान में रविवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली में जैव विविधता दिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर विभिन्न वार्ताओं के अलावा निबंध व पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know