नमामि गंगे तथा ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा चयनित संस्था विंग्स लखनऊ के माध्यम से जनपद बलरामपुर में चल रहे पेयजल एवं स्वच्छता को लेकर चलाए जा रहे जन जागरूकता कार्यक्रम के क्रम में आज आज विकासखंड उतरौला के ग्राम पंचायत मझौव्वा कुरथुआ मैं सोशल मैपिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रशिक्षक पंकज कुमार ने ग्रामीणों को यह बताया गया है कि गंदगी कैसे हमारी छोटी छोटी गलतियों से हमारे घरों तक वापस आती है हमें तथा हमारे बच्चों को बीमार करती है अपनी आदतों में हम परिवर्तन करके इन बीमारियों से बच सकते हैं
साथ ही साथ उन्होंने आगाह किया है अगर पानी को लेकर हम सचेत नहीं हुए तो हमारी आने वाली पीढ़ियां शुद्ध पेयजल से वंचित रह जाएंगे उन्होंने बताया यह आज भी हमारे देश में 80% बीमारियां दूषित पानी और गंदगी की वजह से होती हैं हमारे देश में प्रतिदिन 2000 बच्चों की मृत्यु डायरिया की वजह से होती है 60000 बच्चों की मृत्यु हुकवर्म से 65000 बच्चों की मृत्यु राउंडवर्म से होती हैं जल जनित बीमारियों के कारण एवं निवारण पर विस्तृत चर्चा की गई इस अवसर पर प्रशिक्षक पंकज कुमार कोऑर्डिनेटर विशाल कुमार ग्राम प्रधान बहलोल नियाजी,
एडीओ आईएसबी सुशील कुमार त्रिपाठी ग्राम विकास अधिकारी अश्वनी कुमार आदि उपस्थित रहे।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know