तकनीकी विधि से खेती करने के  रूबरू हुई  महिला किसान


आज दिनांक 19 मई 2022 को ग्राम पंचायत सोनपुर एवं पयागपुर में तराई इनवायरमेंट अवेयरनेस समिति  एंव चाइल्ड फंड इंडिया के साझा प्रयास द्वारा महिला किसान समूह के सदस्यों को उन्नतशील खेती पर तकनीकी  खेती करने के बारे में बताया गया उन्हें बताया गया कि आप धान बोने का समय आ रहा है आप लोग श्री विधि से धान की बुवाई करें जिससे आपके फसल  उत्पादन अच्छा होगा और उत्पादन में वृद्धि भी होगी की श्री विधि से खेती करने  से आपका बीज भी कम लगेगा। आप  प्रति बीघा 25 से 50 किलोग्राम तक ज्यादा उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। चाइल्डफंड इंडिया टीम से आए रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि खेतमें जैविक खेती का उपयोग करें जैविक खाद का उपयोग करने से आप अपने खेत की मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बढ़ाना है, रंजन श्रीवास्तव ने महिला किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि आप सभी न्यू अवध ओमेन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड से जुड़कर कार्य करें आप इस कंपनी के मालिक स्वयं है आप जितना ज्यादा किसान आपके कंपनी में सदस्य होंगे कंपनी बिजनेस प्लान करके , बिजनेस शुरू करेगी वर्ष में जो कंपनी का लाभ होगा उसमें आपका लाभांश भी सम्मिलित होगा। आपके इस बैठक में 36 महिला किसान संस्था के कम्युनिटी मोबिलाइजर पल्लवी, पुरुषोत्तम, आलोक,
एम आई एस विष्णु कुमार श्रीवास्तव चाइल्ड फंड इंडिया इंडिया टीम से आए रंजन श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
अजय सिंह
हिन्दीसंवाद न्यूज
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने