औरैया // दिबियापुर फफूंद व कंचौसी रेलवे स्टेशनों के बीच दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग के किनारे गुरुवार सुबह संदिग्धावस्था में एक युवक का शव पड़ा मिला इसके बारे में फफूंद रेल प्रशासन ने दिबियापुर थाने को अवगत कराया इस पर उपनिरीक्षक नीरज यादव ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर पड़ताल की पास में एक बाइक खड़ी मिली कपड़ों की तलाशी में एक मोबाइल मिला। मोबाइल से कॉल करने पर मृतक की शिनाख्त औरैया जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे के भाई विमल कुमार उर्फ टिंकू (27) निवासी ग्राम मड़ोकमीत बेला के रूप में हुई मौके पर पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे एवं परिजनों ने शव की शिनाख्त की ट्रैक के किनारे मृतक की बाइक खड़ी होने पर माना जा रहा है कि मृतक ने बुधवार रात किसी ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की है पुलिस और परिजन घटना को आत्महत्या से ही जोड़कर देख रहे हैं मामला भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष से जुड़ा हुआ होने के कारण पुलिस और परिजन इस संबंध में कुछ भी कहने से बचते नजर आए दिबियापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा का कहना है कि जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे ने शव का पोस्टमार्टम न कराने का अनुरोध किया था पंचनामा भरकर शव को उनके सुपुर्द कर दिया गया  पिछले वर्ष अक्तूबर को गेल पाता में काम करने वाली मुंबई की ऑप्टेक कंपनी के रीजनल चीफ मैनेजर समेत पांच अफसरों को अगवा करने के मामले में कमल के भाई पिंटू समेत दस के नाम सामने आए था पुलिस रिकार्ड के अनुसार इस मामले में पिंटू फिलहाल जेल में है दूसरे भाई टिंकू का शव गुरुवार को ट्रैक के किनारे मिला पोस्टमार्टम न कराने पर उठे सवाल रेलवे ट्रैक पर जहां विमल शव पड़ा मिला वहीं पर बाइक लावारिस हालत में खड़ी मिली इसके कुछ दूर पर बीयर की बोतलें पड़ी मिलीं मामला जिला पंचायत अध्यक्ष से जुड़ा होने पर पुलिस सक्रिय हुई, मृतक विमल चार भाइयों में तीसरे नंबर का था सबसे बड़े भाई पिंटू दोहरे की शादी हो चुकी है दूसरे नंबर के भाई कमल दोहरे, तीसरे नंबर के विमल (मृतक) एवं चौथे नंबर के रिंकू की शादी अभी नहीं हुई है तीनों बहनों पिंकी, रिंकी, रीना की शादी हो चुकी है मृतक विमल गांव में ही परचून की दुकान किए था गुरुवार शाम को मृतक का गांव में ही परिवार के सभी सदस्यों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार कर किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने