जौनपुर:- शिक्षा संगीत से व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास संभव- प्रिंसु
शिक्षा के साथ नैतिकता संस्कारों की शिक्षा आवश्यक
जौनपुर। तेजीबाजार:- शिक्षा संगीत के माध्यम से व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास संभव हो पाता है। शिक्षा विकास का महत्वपूर्ण आधार है। उक्त बातें गैरीकला स्थित जी एस इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में अभिभावकों को संबोधित करते हुए विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसू ने कहा व्यक्ति परिवार समाज व देश का विकास शिक्षा द्वारा ही संभव है। शिक्षा से ही व्यक्ति का संपूर्ण आर्थिक सामाजिक विकास संभव हो पाता है। गांव में आधुनिक शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध होने से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी आधुनिक तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। इस दौरान विद्यालय संस्थापक पूर्व आयकर आयुक्त गौरी शंकर सिंह ने कहा बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिकता का ज्ञान देना भी आवश्यक है। यदि शिक्षा संस्कार से जुड़ी होगी तभी समाज अपराध एवं भ्रष्टाचार मुक्त हो पाएगा। इस दौरान दैनिक जागरण द्वारा आयोजित विश्वनाथ कॉरिडोर पर चित्रांकन, शिव तांडव लेखन एवं अंतर्राष्ट्रीय फलक पर काशी विश्वनाथ की स्थिति पर निबंध लिखने हेतु दैनिक जागरण द्वारा पुरस्कृत किए गए तीनों बच्चों एवं विद्यालय में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। बागवानी व पौधरोपण कार्य हेतु राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत ज्ञान प्रकाश गौतम को पूर्व आयकर आयुक्त गौरी शंकर सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान बक्सा ब्लॉक प्रमुख मनोज यादव, सूर्य नारायण तिवारी,जितेंद्र सिंह,भानु प्रताप सिंह,रमेश चौहान,पवन सिंह,मोहम्मद मुस्तफा,प्रधानाचार्य डॉ अजय कुमार पांडे,प्राचार्य डा.कमलनयन चतुर्वेदी, शिवेंद्र सिंह,विपिन सिंह सहित अन्य अध्यापक एवं अभिभावक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know