औरैया // औरैया-रसूलाबाद मुख्य मार्ग पर स्थित कंचौसी पूर्वी रेलवे क्रासिंग ट्रेनों के गुजरने के कारण सुबह 11:25 बजे बंद कर दी गई इस बीच एक के बाद एक ट्रेन गुजरती रही, इसकी वजह से डेढ़ बजे तक क्रासिंग बंद रही इससे सड़क के दोनों वाहनों की लंबी कतार लग गई और लोग जाम में फंस कर परेशान होते रहे सुबह साढ़े ग्यारह बजे के करीब अप और डाउन के ट्रेनें गुजरने के कारण स्टेशन से क्रासिंग बंद कर दी गई। इस बीच औरैया और रसूलाबाद जाने वाले वाहन क्रासिंग की दोनों ओर खड़े रहे कुछ दोपहिया वाहन सवार फाटक के नीचे से निकलते रहे इधर एक के बाद एकट्रेनें गुजरने से क्रासिंग दोपहर डेढ़ बजे तक बंद रही इससे क्रासिंग के दोनों ओर वाहनों जाम लग गया क्रासिंग खुलते ही जल्दी में निकलने को लेकर अफरातफरी मच गई, जिससे जाम बढ़ गया स्थानीय लोगों ने किसी तरह वाहन हटवाकर यातायात सामान्य कराया स्टेशन अधीक्षक विशंभर दयाल पांडेय ने बताया ट्रेनों के आवागमन ज्यादा होने से क्रासिंग बंद रही इससे डेढ़ घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने