* जिला अयोध्या के समाचार*
*राम मंदिर समर्थक बबलू खान की जमानत अर्जी मंजूर।*
श्रावस्ती जिला जज कोर्ट से हुई मंजूर।बेटे अदनान की भी जमानत अर्जी मंजूर। हत्या के प्रयास व रंगदारी के मामले में बहराइच जेल में थे बंद।श्रावस्ती में दर्ज हुआ था मुकदमा।बीकापुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख संतोष सिंह की भी जमानत अर्जी मंजूर। अयोध्या के रहने वाले हैं राम मंदिर समर्थक बबलू खान।
*अयोध्या*-बीकापुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सोंनखरी मोड़ के निकट बाइक सवार पिता-पुत्र को अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली ने मारी टक्कर। पिता की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत। पुलिस ने बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। गम्भीर रूप से घायल युवक जिला अस्पताल रेफर। ग्राम पंचायत बबुरीहा कौधा निवासी हैं दोनो पिता पुत्र।
*अयोध्या*-पूराकलंदर क्षेत्र के कादीपुर गांव के पंचायत घर में ताला तोड़कर चोरी। कंप्यूटर, पंखा, सामान व कागजात ले गए चोर।
*अयोध्या*-पूराकलन्दर क्षेत्र के पारा कैल गांव में अपने मामा के घर रह रही एक युवती एक युवक के साथ हुई फरार। युवती की मां ने तहरीर देकर युवक के विरुद्ध दर्ज कराई अपहरण की रिपोर्ट।
*अयोध्या*-पूराकलंदर थाने का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने वार्षिक निरीक्षण किया। कार्यालय और अभिलेखों के रखरखाव में कमी मिलने पर कर्मियों को लगाई फटकार। अच्छी सलामी देने पर दो सिपाहियों को पांच-पांच सौ रुपए का दिया पुरस्कार। जनता से किसी प्रकार की अभद्रता की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी।
*अयोध्या*-मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव ने अमानीगंज का ब्लॉक मुख्यालय का किया औचक निरीक्षण।डीसी मनरेगा नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी के साथ किया निरीक्षण।अभिलेखों के रखरखाव तथा प्रविष्टियों में मिली अनियमितता। पत्रावलियों में गड़बड़ी देख मातहतों को लगाई फटकार। निरीक्षण के दौरान आधा दर्जन कर्मचारी मिले नदारद। सभी से मांगा स्पष्टीकरण।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know