औरैया // सहार स्थिर राजकीय कृषि भंडार में जब भी सहार ब्लॉक का कोई भी किसान जाता है तो यह बीज भंडार हमेशा बन्द मिलता है कोई भी कर्मचारी यहाँ पर मौजूद नहीं मिलता हमेशा ताला लटकता मिलता है कई किसान अपनी सम्मान निधि, बीज आदि की जानकारी के लिए पहुँचता है तो यहाँ पहुँचने पर उसे ताला लटकता मिलता है जब वह जिले के कृषि कार्यालय पहुँचता है तो उसे इसी बीज भंडार पर जाने को बोला जाता है जब कि यह बीज भंडार कभी खुला ही नहीं मिलता कई किसानो का कहना है कि यह बीज भंडार इस पूरे हफ्ते बन्द रहा कई बार चक्कर लगाकर वापस जाना पड़ा किसान कई किलो मीटर से चलकर जानकारी लेने आता है और उसे वापस जाना पड़ता है तो उसे इस भीषण गर्मी में कितनी परेशानी होती होगी यह उच्च अधिकारियों को नहीं दिखता कोई भी अधिकारी किसानों की समस्या को सही तरह से नहीं सुनना चाहता सिर्फ कागजों पर ही दौड़ जारी रहती है असल में किसान परेशान होकर दौड़ लगाता ही दिखता है जब अधिकारी एवं कर्मचारी ही मौजूद नहीं होगा तो किसान कहाँ जानकारी लेने जाएंगे और उनकी समस्या कैसे हल होगी जिले स्तर के अधिकारियों को यह जानकारी रखनी चाहिए कि हमारे सभी स्टॉक पॉइन्ट बीज भंडार समय से खुल रहे या नहीं न खुलने वाले केन्द्रों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए किसानों का ये भी कहना है न हीं समय सारणी का कोई बोर्ड लगा है कि इसके खुलने का समय क्या है और बंद होने का क्या समय न ही किसी अधिकारी कर्मचारी का मोबाइल नम्बर बोर्ड पर अंकित है जिस पर सम्पर्क किया जा सके कई किसानों का ये भी कहना है कि कभी कभी बीज भंडार जब खुलता भी था तो यहाँ के कर्मचारी एवं अधिकारीगण 2 बजे से पहले ही बन्द कर फरार फरार हो जाते थे सभी किसानो का कहना है कि जिला कृषि अधिकारी एवं जिलाधिकारी का इस ओर ध्यान क्यों नहीं जाता वैसे तो यह इकाई सहार स्थित खंड विकास कार्यालय के अन्तर्गत आती है तो यहाँ सर्व प्रथम इसकी देखरेख की जिम्मेदारी यहाँ के कार्यालय की है कि यहाँ स्थित अधिकारी केन्द्र पर जाकर नियमित इसकी जांच करें कि बीज भंडार समय से खुल रहा है या नहीं और किसानों की समस्याओं को समझे जब कुछ दूरी पर बैठे अधिकारी अपनी कुर्सी से नहीं उठेंगे तो जिले के अधिकारी यहाँ क्यों आयेंगे किसानो का कहना है कि यह बीज भंडार नियमित खुले जिससे किसान अपनी पसंद का बीज समय से बोआई के लिए यहाँ आकर खरीद सके किसानों का ये भी कहना है कि समय से एवं नियमित कार्यालय को न खोलने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही हो।
औरैया :- सहार स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार में जब भी कोई किसान पहुँचता है तो यहाँ हमेशा ताला लटकता मिलता है।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know