बेगमगंज गढ़ैया मोहल्ले के एक ही परिवार की 3 बच्चियां स्कूल जाते समय रास्ते से हुई गायब,
अयोध्या /थाना कैंट के हंसनूकटरा चौकी अंतर्गत बेगमगंज गढैया के रहने वाले दिनेश चंद्र यादव के परिवार की 3 बच्चियां अनुपमा, अंजलि, अर्चना जो आर्य कन्या इंटर कॉलेज स्कूल की पढ़ने वाली थी स्कूल जाने के लिए 19 मई को सुबह 7:00 बजे घर से एक साथ निकली थी और जब दोपहर 1:00 बजे तक घर नहीं लौटी तो घर वाले परेशान होने लगे और पहले स्कूल आर्य कन्या जाकर पता किया तो पता चला कि तीनों बच्चियां आज स्कूल में पढ़ने नहीं आई थी फिर बच्चियों को काफी ढूंढने के बाद दिनेश चंद्र यादव ने हसनूकटरा पुलिस चौकी पहुंचकर बच्चियों की गायब होने की सूचना चौकी प्रभारी को दी पुलिस व परिवार के सदस्यों के द्वारा तीनों बच्चियों को ढूंढा का बहुत प्रयास किया गया लेकिन तीनों बच्चियों का कहीं भी नहीं पता चला तब दिनेश चंद्र यादव के द्वारा थाना कैंट में तीनों गायब बच्चियों के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है पुलिस बच्चियों को ढूंढने में जुटी है वही क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है, परिवार के सदस्यों ने लोगों से अपील किया है कि अगर किसी भी शख्स को बच्चियो के बारे में कुछ भी पता चले तो हमारे मोबाइल नंबर 9455 649852 पर फोन करके सूचना दे सकते हैं,
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know