संघ के ब्लॉक रहरा इकाई का निर्वाचन संपन्न
निर्वाचन के अतीत ब्लाक प्रमुख पंकज सिंह व मुख्य वक्ता शिवकुमार द्विवेदी रहे
बलरामपुर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का विकास खंड रेहरा बाजार की ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन एवं शैक्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में सर्वसम्मति से रहरा ब्लॉक इकाई का पीयूष कुमार द्विवेदी को ब्लॉक अध्यक्ष एवं गौरव कुमार सिंह को ब्लॉक मंत्री चयन किया गया है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास खंड रेहरा बाजार के ब्लाक प्रमुख पंकज सिंह विशिष्ट अतिथि राधा मोहन द्विवेदी विद्या सागर एवं संगठन जिला अध्यक्ष विकास कांत पांडे रहे हैं कार्यक्रम में मुख्य वक्ता भाजपा नेता शिव कुमार द्विवेदी रहे हैं कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता एवं अतिथियों ने दीप प्रज्वलन के साथ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया है मुख्य अतिथि ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षकों में आदर्श अनुशासन की सीख को विकसित करता है जिला अध्यक्ष विकास कांत ने कहा कि शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों के बीच शिक्षा का नवाचार विकसित करना है साथ ही साथ शिक्षक समूह को एकत्रित करना है उन्होंने कहा कि शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में सेवानिवृत्त शिक्षक स्वामी प्रसाद मौर्य एवं श्रीमती ललिता पांडे को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया इनकी उपस्थिति में संघ के निर्देश पर निर्वाचन अधिकारी प्रथम विनोद वर्मा निर्वाचन अधिकारी द्वितीय विनोद तिवारी के निगरानी में ब्लॉक इकाई का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से शिक्षकों ने पीयूष कुमार त्रिवेदी को अध्यक्ष गौरव कुमार सिंह को मंत्री आनंद कुमार को कोषाध्यक्ष फूलचंद वर्मा 22 उपाध्यक्ष रवींद्र यादव संगठन मंत्री पद पर मनोनीत किया गया इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राधा मोहन पांडे पियूष चंद्र मिश्रा जिला महामंत्री अंकुर प्रताप सिंह मीडिया प्रभारी एवं आईटी सेल प्रभारी मनमोहन सिंह का विशेष योगदान रहा है इस दौरान भानु मिश्रा सुनील पांडे बंसीलाल बंसराज जनार्दन चौबे हामिद रफीक भारत लाल गुप्ता अमित त्रिपाठी तुलसीराम आनंद सिंह नंदन सतीश सिंह मंजू लता कटिहार प्रतिभा पाठक आदि शिक्षक उपस्थित रहे हैं इनके साथ एकेडमिक रिसोर्स पर्सन नीरज पांडे चक्रधर पाठक राजेंद्र वर्मा कमाल अहमद आदि उपस्थित रहे हैं कार्यक्रम में विशेष मुख्य वक्ता के रूप में शिव कुमार द्विवेदी ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ एक ऐसा मजबूत संगठन है जो शिक्षकों के समूह को एकजुट होने के साथ-साथ उनके हित की बात करता है कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष ने आए हुए अतिथियों का आभार जताते हुए सदैव अपेक्षित सहयोग देते रहने की बात कही है।
हिन्दीसंवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know