मंडलायुक्त ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण ...
मंडलायुक्त नवदीप रिणवा ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कुछ चिकित्सकों के साथ दवा स्टोर में चीफ फार्मासिस्ट तो ब्लड बैंक में पैथोलाजिस्ट अनुपस्थित मिले। पूछताछ केंद्र व अन्य रजिस्टरों के रखरखाव में भी कमियां मिलीं। मंडलायुक्त ने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. चिरंजी राय को कमियों को जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया।
मंडलायुक्त दोपहर करीब 12 बजे जिला अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में देखने के लिए पहुंचे। अस्पताल में ओपीडी के सामने भारी भीड़ देख कमिश्नर ने चिकित्सक डा. प्रशांत द्विवेदी से इसका कारण पूछा। चिकित्सक ने जानकारी दी कि वायरल का प्रकोप बढ़ने से भीड़ ज्यादा हो रही है। इसके बाद 11 नंबर ओपीडी में ड्यूटी के समय डा. सीबीएन त्रिपाठी नहीं मिले इसके बाद मंडलायुक्त ने सीएमएस से वार्ता की। सीएमएस ने उन्हें जानकारी दी कि डा. त्रिपाठी ओटी में मरीज देखने गए हैं। डा. आशीष श्रीवास्तव की ओपीडी में अनुपस्थिति पर सीएमएस ने उन्हें बताया कि डा. श्रीवास्तव दिव्यांग मरीजों को देखने के लिए दूसरे वार्ड में ओपीडी कर रहे हैं। आर्थो सर्जन डा. जीसी पाठक की भी ओपीडी में नहीं मिले। सीएएस ने बताया कि डा. पाठक ओटी में हैं। इसी बीच कुमारगंज से आये एक मरीज ने चिकित्सकों के बाहर की दवाएं लिखने की जानकारी कमिश्नर दो दी। मरीज ने दवा की पर्ची भी दिखाई। उन्होंने इस पर नाराजगी व्यक्त की और सीएमएस को कड़ी हिदायत भी दी। मंडलायुक्त ने ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया जहां ब्लड बैंक पैथालाजिस्ट डा. मो. सादिक अनुपस्थित पाये गये। दवाओं की लोकल खरीदारी व जन औषधि केंद्र पर दवाओं की उपलब्धता की भी जानकारी ली ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know