जौनपुर:- मिशन नामांकन में अग्रणी भूमिका वाले होंगे सम्मानित
जौनपुर। स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत जनपद ने नवीन नामांकन में कुल छात्र संख्या के आधार पर प्रदेश में प्रथम एवं निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रतिशत के आधार पर पूरे प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जिले के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं नगर क्षेत्र के शिक्षा अधिकारी एस आर जी, ए आर पी को बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के हाल में सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह शाम तीन बजे से छः बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस सम्मान समारोह में नगर क्षेत्र एवं प्रत्येक विकासखण्ड में सर्वाधिक नामांकन करने वाले एक प्राथमिक विद्यालय, एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय तथा एक कम्पोजिट विद्यालय को चुना गया है। जिनके प्रधानाध्यापक को सम्मानित किये जाने हेतु आमंत्रित किया गया है। विकास खंड मछलीशहर के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय उर्दू मछलीशहर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय चकदुबान, कम्पोजिट विद्यालय बसेरवा तथा विकास खंड मुंगराबादशाहपुर के अन्तर्गत   प्राथमिक विद्यालय करौर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पवांरा, कम्पोजिट विद्यालय सटवां तथा विकास खंड सुजानगंज के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय दानसकरा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरायखानी, कम्पोजिट विद्यालय मतरी शामिल है। उल्लेखनीय है कि इस उपलब्धि के लिए मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक ( बेसिक) वाराणसी अवध किशोर सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल को पहले ही सम्मानित कर चुके हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने