अधिकारी ससमय कार्याे को पूर्ण कराएं- डीएम जौनपुर
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा जनपद के विभिन्न विभागों के विकास कार्याे की समीक्षा की गई और निर्देश दिया कि अधिकारी ससमय कार्याे को पूर्ण कराएं उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि यदि उनके विभाग की प्रदेश में रैंकिंग खराब मिली तो उनके विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि देने की कार्रवाई की जाएगी। इसलिए शासन के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को गंभीरता से लेते हुए पात्रों को अधिक से अधिक लाभ दिलाया जाए। जिलाधिकारी द्वारा उपनिदेशक कृषि जयप्रकाश को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को अभियान चलाकर शत-प्रतिशत केसीसी दे दिया जाए, ई-केवाईसी कार्य में भी तेजी लाए जाने के निर्देश दिए गए।
आईजीआरएस के तहत आने वाली शिकायतों के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी शिकायतकर्ताओं से बात करें और एक रजिस्टर बनाएं। चलो अभियान की फीडिंग समय से कराए जाने के निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल को दिया। पीडब्ल्यूडी, जल निगम के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति के संबंध में जानकारी ली। उद्यान अधिकारी के द्वारा बताया गया कि 92 हैक्टेयर उद्यान रोपण का लक्ष्य दिया गया, इसमें किसानों का चयन और पंजीयन की प्रक्रिया चल रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में भूसा दान करने की कार्यवाही में तेजी लायी जाय। भूसा दान करने वाले का बोर्ड गौ-शालाओं में लगाया जाये।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know