औरैया // थाना बेला सिपाही के साथ मारपीट और लूट के आरोप में पुलिस ने मंगलवार की रात पूर्व ब्लॉक प्रमुख बिधूना और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया घटनास्थल से दो लोग मौके से भाग निकले फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है थाना बेला में तैनात सिपाही मोहित ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह बेला औरैया मार्ग पर मंगलवार की रात पटना नहर पर खड़ा था इसी बीच बिना नंबर प्लेट की बाइक से ग्राम नौसारा निवासी शिवा व ग्राम कन्हई पूर्वा निवासी अमित सिंह आते दिखे इन्हें रुकने का इशारा किया बाइक रोकने पर दोनों युवकों ने उसके साथ गाली गलौज की मना करने पर मारपीट करने लगे इसी दौरान दोनों के भाई पूर्व ब्लॉक प्रमुख बिधूना कौशलेंद्र सिंह राजपूत आ गए आरोप है कि सभी ने मिलकर मारपीट कर लूट के इरादे से सिपाही के साथ छीना झपटी की किसी तरह सिपाही जान बचाकर भागा और सुजान पुर्वा चौकी में फोनकर सूचना दी चौकी से पुलिस को आता देख शिवा व रोहिताश मौके से भाग गए, जबकि पुलिस ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख कौशलेंद्र सिंह राजपूत और उसके साथी अमित सिंह को तत्काल मौके से गिरफ्तार कर लिया थाना प्रभारी बेला जीवाराम ने बताया कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख बिधूना कौशलेंद्र सिंह राजपूत और अमित सिंह को कोर्ट में पेशकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है कौशलेंद्र पर गुंडा एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं मामले में फरार चल रहे दोनों आरोपियों की तलाश में पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है।
औरैया :- सिपाही से मारपीट व लूट के आरोप में पूर्व ब्लॉक प्रमुख बिधूना को साथी सहित गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know