औरैया // मुख्य मार्गों पर कब्जे को लेकर जिला प्रशासन बेहद सख्त है सोमवार को जिलाधिकारी ने व्यापारियों के संग बैठक में कहा कि अभियान से पहले दुकानदार अतिक्रमण हटा लें नहीं तो कार्रवाई के दौरान जो भी सामान मिलेगा उसे जब्त कर लिया जाएगा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के साथ जिलाधिकारी पी सी श्रीवास्तव ने जिला मुख्यालय में बैठक की इस दौरान व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष राजेश बाजपेई ने व्यापारियों की समस्याएं रखीं जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क किनारे बने नालों के ऊपर या नालों से बाहर कोई सामान नहीं होना चाहिए अभियान के दौरान जो सामग्री मिलेगी उसे जब्त किया जाएगा इसके साथ ही व्यापारियों से अभियान में सहयोग की बात कही अध्यक्ष ने बताया कि लेडीज मार्केट, गुमटी मोहाल, सदर बाजार, होमगंज, दिबियापुर रोड, इटावा रोड, कानपुर रोड किनारे के सभी व्यापारियों व दुकानदार को सोमवार शाम बता दिया गया है कि अपना सामान नाले से अपनी तरफ ही रखें न की उसके ऊपर या बाहर बैठक में महामंत्री स्वतंत्र अग्रवाल, नगर अध्यक्ष अमर विश्रोई, रीतेश गुप्ता, दीपक अग्रवाल, सक्षम अग्रवाल, अजय, मोहित, वीरेंद्र पाठक आदि व्यापारी मौजूद रहे।
औरैया :- अतिक्रमण अभियान में अब जो भी सामान मिलेगा उसे जब्त कर लिया जाएगा - जिलाधिकारी।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know