जौनपुर/ खुटहन:- पुण्यतिथि पर याद किए गए कलमकार
खुटहन। जौनपुर:- अस्पताल रोड स्थित टीकेयू पब्लिक स्कूल में शनिवार को वरिष्ठ पत्रकार स्व अरविंद उपाध्याय बड्डी की चौथी पूण्यतिथि उनके पुत्र ओम उपाध्याय के सौजन्य से मनाया गया। जिसमें जुटे क्षेत्र के सम्मानित जन व पत्रकारो ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पत्रकार प्रमोद पांडेय ने कहा कि स्व उपाध्याय नेक, निडर और निर्भीक कलमकार रहे। वह भले ही आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनका ब्यक्तित्व और कृतित्व हमें लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में मजबूती से खड़े रहने की प्रेरणा देता है। इस मौके पर पत्रकार संतलाल सोनी, संगम पांडेय, शिवशंकर दूबे, श्रवण उपाध्याय, जियालाल सोनी, बृजेश उपाध्याय, संजीव सिंह, मुलायम सोनी, रिंकू उपाध्याय, अमित पाण्डेय आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know