नाली के गंदे पानी से प्रदूषित हो रहा तालाब
गौरैयाडीह तालाब में बह रहा गांव का गंदा पानी
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर- क्षेत्र के गौरैयाडीह झड़ियावा तालाब को प्रदूषित कर रहा गांव का गंदा पानी और कचरा गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं लोग। बताते चलें कि एक तरफ जहाँ सरकार साफ सफाई के प्रति जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है और तालाबों के रख रखाव और साफ सफाई कर स्वच्छ बनाने के लिए शासन स्तर से विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है वहीं दूसरी ओर प्रतापगढ़ रोड पर स्थित बदहाल तालाब में आसपास के निवासियों ने नाली खोल दिया है। जो तालाब को गंदा और प्रदूषित कर रहा है। लोगों की शिकायत पर जब सुबह गौरैयाडीह गांव मौके पर पहुंचे तो देखा कि गांव के ही तरफ से एक नाली का गंदा पानी व् कचरा सीधे झड़ियावा तालाब में बहकर गिर रहा था। जो तालाब को नाली का गंदा, पानी और कचरा प्रदूषित कर रहा है जिससे लोग गंभीर बीमारियों के चपेट में भी आ सकते हैं। बताया जाता है कि उक्त तालाब पर क्षेत्र के लोग विभिन्न कर्म कांड के लिए आते रहते हैं और उसी में स्नान करते हैं जो लोगों के स्वास्थ्य को बिगाड़ सकता है। यहाँ पर मंदिर भी स्थापित है जिसमें लोग पूजा अर्चना करते हैं सुबह शाम श्रद्धालुओं का आवागमन लगा रहता है बता दें कि उक्त तालाब काफी प्राचीन है। नाली के गंदे व प्रदूषित पानी से संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। तालाब के शुभेच्छाकों ने व संचालन कर्ताओं के कई बार मना करने पर भी दबंग लोग मान नहीं रहें हैं।जिसको लेकर शिकायत कर्ताओं ने जिला प्रशासन से उक्त नाली बंद कराने की मांग की है जिनमें मुख्य रूप से घनश्यामदास गुप्त, सचिदानंद गुप्त, गुड्डू गुप्त, कृपाशंकर गुप्त, शालिक राम गुप्त, सोनू उमरवैश्य, व् राकेश उमरवैश्य व् अन्य लोगों ने मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know