जौनपुर/खुटहन:- मुंबई से घर को निकला युवक रास्ते में हुआ लापता
जौनपुर। खुटहन:- मुम्बई से महानगरी एक्सप्रेस से वापस घर आने के लिए निकला बड़नपुर गाँव निवासी युवक तीसरे दिन भी घर नहीं पहुंचा। उसका मोबाइल भी बंद बता रहा है, स्वजन किसी अनहोनी घटना की आशंका को लेकर परेशान हैं। गाँव निवासी 27 वर्षीय घनश्याम राजभर पुत्र सूरत मुम्बई में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। वह पांच वर्षो से मुंबई में ही जमा रहा, मां बाप के कहने पर वह गत 17 मई को महानगरी एक्सप्रेस से घर के लिए निकला था। बुधवार को देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा तो स्वजन मोबाइल पर फोन मिलाने लगे। जो स्विच आफ मिला, मामले की तहरीर थाने पर नहीं दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know