25 मई 2022

अंबेडकर नगर। जलालपुर तहसील अंतर्गत के जलालपुर नगर एवं विस्तारित क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के लगातार दूसरे दिन भी तहसील प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में सड़क किनारे फुटपाथ पर और नाली के ऊपर किए गए स्थाई तथा अस्थाई निर्माण को जेसीबी लगाकर तोड़कर हटवाया गया।
जूता गली के नाम से मशहूर जमालपुर चौराहे से अंदर बाजार की तरफ जाने वाले मार्ग पर सड़क की दोनों पटरियों पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया। इस दौरान अतिक्रमण विरोधी अभियान को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग तमाशबीन के रूप में उपस्थित रहे। गली में स्थित चैंपियन फुटवियर,अलबेला फुटवियर,जियाजी फुटवियर , लाडो गारमेंट्स,कलकत्ता रेडीमेड आदि दुकानदारों द्वारा नाली पर स्लैब डालकर तथा टीन शेड का छज्जा निकालकर किया अतिक्रमण प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी एम एल गुप्ता ने अधिशासी अधिकारी धर्मेंद्र बहादुर सिंह को नगर पालिका द्वारा जमालपुर चौराहे के किनारे लगवाई गई लाइट का पोल स्थानांतरित करने के निर्देश देने के साथ ही चौराहे पर फैले कचरे के ढेर को देखते हुए नाराजगी व्यक्त की तथा साफ सफाई करवाने का सख्त निर्देश दिया। इस दौरान बगल स्थित दुकान की अतिक्रमण और साफ-सफाई के चलते जुर्माने की रसीद भी काटी गई। अभियान में क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्या, तहसीलदार आलोक रंजन सिंह,एसआई दिलीप त्रिपाठी, कां. सुनील कुमार, आलोक कुमार, साबिर अली, सुमित चौधरी, रहमतुल्लाह, मोहित गुप्ता और बृजमोहन समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने