औरैया // प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ अपात्र लोग ले रहे हैं ऐसे मामले लगातार जिला प्रशासन से लेकर शासन तक संज्ञान में आ रहे हैं इसको ध्यान में रखते हुए शासन ने निर्देश दिए हैं कि अब टीम गाँव गाँव जाकर खुली बैठक करे इसमें जो व्यक्ति सम्मान निधि का लाभ ले जा रहा है, उनके नाम लिए जाएं उनकी स्थिति की पहचान और पात्र-अपात्र का निर्णय हो सके किसानों को फसल बुवाई में राहत मिले, इसके लिए केंद्र सरकार साल में तीन बार किसान सम्मान निधि के रूप में दो-दो हजार रुपये दे रही है योजना की शुरुआत में ही तमाम अपात्रों को लाभ मिल गया विभागीय जांच में करीब 1600 किसान जिले भर से अपात्र चिह्नित किए जा चुके हैं इधर अभी कुछ किसान ऐसे हैं, जो अपात्र होते हुए भी योजना का लाभ ले रहे हैं ऐसे लोगों को चिह्नित करने के लिए शासन ने किसानों का सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत अब कृषि विभाग गांव-गांव तक खुली बैठक आयोजित करेगा इसके लिए कृषि विभाग ने 10 मई से ग्राम पंचायतों में सूची चस्पा करने का अभियान शुरू कर दिया है सूची चस्पा होने के बाद खुली बैठकों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जो अपात्र मिलेंगे उनके नाम सूची से काट दिए जाएंगे कृषि उपनिदेशक शैलेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि 30 जून तक जिले की सभी 477 ग्राम पंचायतों में अभियान चलाया जाएगा शासन से निर्देश मिले हैं कि सभी लाभार्थियों का ऑडिट कराया जाए ऑडिट का काम 30 जून तक पूरा करना है सभी गांवों में टीम जाकर लाभार्थियों के नाम को सार्वजनिक करेंगी, जो अपात्र होंगे, उनके नाम लिस्ट से हटा दिए जाएंगे।
औरैया :- अब खुली बैठक में किसान सम्मान निधि के पात्र अपात्र व्यक्तियों की होगी पहचान।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know