जी.एन.आई.ओ.टी. तकनीकी संस्थान में निशुल्क स्मार्ट टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन
लखनऊ: 18 मई, 2022
जी.एन.आई.ओ.टी. तकनीकी संस्थान में उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के अर्न्तगत आज दिनांक 18 मई 2022 को निशुल्क स्मार्ट टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बी. टेक. अन्तिम वर्ष के छात्रों को स्मार्ट टेबलेट वितरित किये गये। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री कपिल देव अग्रवाल(व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री ,उत्तर प्रदेश सरकार), विशिष्ट अतिथि माननीय श्री तेजपाल सिंह नागर (विधायक दादरी ,गौतमबुद्ध नगर), समाज कल्याण अधिकारी, गौतमबुद्ध नगर, श्रीमान शैलेन्द्र बहादुर सिंह, जी.एन.आई.ओ.टी. संस्थान समूह के चेयरमैन श्री राजेश गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री गौरव गुप्ता तथा संस्थान के निदेशक डा. धीरज गुप्ता ने किया।
मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस डिजिटल युग में उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने हेतु हमारे यशश्वी प्रधानमन्त्री जी की पहल को हमारे गौरवशाली मुख्यमंत्री जी ने साकार करने का वीणा उठाया है। बच्चे ही देश के भविष्य हैं यही ध्यान में रख उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी एवं प्रबंधन सशक्तिकरण हेतु प्रदेश सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है।
मुख्यअतिथि ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए इस स्मार्ट टैबलेट का सदुयोग, ज्ञान एवं शिक्षा के क्षेत्र में ही करने की सीख भी दी।
विशिष्ट अतिथि श्री तेजपाल सिंह नागर जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार के इस प्रयास से विशेष रूप से गांव के बच्चे तकनीकी की दिशा में और अधिक लाभान्वित होंगे। समाज कल्याण अधिकारी, श्रीमान शैलेन्द्र बहादुर सिंह ने सभी स्मार्ट टैबलेट लाभार्थी विध्यार्थीयों को बधाई देते हुए उन्हे इस डिवाइस का दुरुपयोग न करने की सलाह दी और उन्हें सचेत भी किया। संस्थान के अध्यक्ष श्रीमान राजेश गुप्ता जी सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी एवं मुख्यमंत्री योगी जी की इस पहल को बच्चों के भविष्य हेतु लाभकारी बतलाते हुए उनको आने वाले भविष्य के लिए प्रेरित किया संस्थान के निदेशक डॉ. धीरज गुप्ता ने सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए बतलाया की कोरोना काल ने हमको डिजिटल युग की एक नयी सीख दी है और अब शिक्षा बिना स्मार्ट टेबलेट और स्मार्ट फोन के संभव नहीं हो सकती है। इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकों के साथ-साथ उपस्थित विध्यार्थीयों ने भी सरकार के इस कदम की सरहाना की।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने