उतरौला(बलरामपुर)
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक गैड़ास बुजुर्ग में रविवार को आयोजित की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों का महीनों से पीबीआई ना मिलने सहित अन्य समस्याओं को लेकर चर्चा किया गया। 
प्रदेश पदाधिकारियों के निर्देश पर सर्वसम्मति से मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया। जिला अध्यक्ष अमनदीप ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मियों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों का कार्य सराहनीय रहा है। विभागीय कार्यों को बेहतर तरीके से कर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किए जाने का कार्य भी किया गया है। बावजूद इसके महीनों से पीबीआई का भुगतान लंबित होने पर खेद जताया। जिला महामंत्री अवधेश ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों का राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारियों द्वारा लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है। पीबीआई का भुगतान समय से नहीं हो पा रहा है। मिशन निदेशक के द्वारा जारी आदेश एप्लीकेशन एप द्वारा उपस्थिति की घोर भत्सर्ना की गई। जिला संरक्षक जगदीश ने कहा कि एप्लीकेशन एप द्वारा उपस्थिति इसी कैडर के लिए आखिर क्यों बनाया गया है, यदि आवश्यक व लाभकारी है तो यह नियम सभी के लिए लागू होना चाहिए। अंत में सर्वसम्मति से पीवीआई ना मिलने सहित अन्य मांगों को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर को ज्ञापन सौंपा जाने का निर्णय लिया गया।  
त्रीलोकी नाथ,भवानी प्रताप सिंह, विकास पाल, स्मृति कुमारी, प्रियंका यादव, मनीष शर्मा, दीपक शर्मा, ज्योति खरवार, अर्चना चौहान समेत अन्य स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने