न्यूज रणजीत जीनगर
राजसमंद:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्काउट मास्टर बेसिक कोर्स आज सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ हुआ सम्पन्न।
जिला संगठन आयुक्त स्काउट छैल बिहारी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर का संचालन सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट राकेश टांक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंचौली स्थानीय संघ कुंभलगढ़ ने किया। शिविर में सर्वधर्म प्रार्थना सभा के आयोजन के साथ ही शिविर में प्रशिक्षण ले रहे संभागीयों को आज स्काउट युनिट लीडर के रूप में दीक्षा प्रदान की। श्री टांक ने बताया कि ये सभी साथी आज प्रशिक्षण पूर्ण कर दिक्षा प्राप्त कर स्काउट यूनिट लीडर बन चुके हैं ये सभी अब अपनी अपनी संस्थाओं में जाकर स्काउट यूनिट का संचालन करेंगे और आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे । शिविर में ज्ञानेंद्रियों का खेल जिसे आंदोलन में कीम
गेम से जाना जाता है इसमें सुनना ,देखना, चखना ,स्पर्श करना और सुंघ कर पता करना होता है उसका आयोजन किया गया सभी संभागीयों ने खेल का आनंद लिया। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले स्काउट यूनिट लीडर ने जिला मुख्यालय पर वृक्षारोपण किया।
शिविर में कृष्ण कुमार यादव ,विजय सोलंकी, अहमद अली व सुखदेव नागर ने प्रशिक्षण देकर शिविर को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know