औरैया // जिन्दा व्यक्ति को मृत दर्शाते हुए ग्राम शहबाजपुर स्थित जमीन को सरकारी अभिलेखों में फर्जीवाड़ा करके दूसरे के नाम दर्ज करने के आरोपी तत्कालीन नायब तहसीलदार, कानूनगो एवं लेखपाल के खिलाफ कोतवाली बिधूना में अभियोजन दर्ज करने के आदेश न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जीवक कुमार सिंह ने दिए हैं अभियोजन के अनुसार ग्राम पुर्वा कड़ा, मौजा बराऊ थाना सहायल औरैया निवासी 70 वर्षीय गंगाराम ने सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया कि उसकी कुछ कृषि भूमि मौजा शहबाजपुर में है उक्त खेत को उसके जीवित होते हुए भी तत्कालीन लेखपाल रामस्वरूप शाक्य, कानूनगो सुरेश सिंह यादव तथा नायब तहसीलदार बिधूना संजय कुशवाहा ने 20 मार्च 2015 को विजय सिंह व योगेंद्र सिंह निवासी बराऊ के नाम सरकारी अभिलेखों में दर्ज कर दिया बताया कि इस हेराफेरी की जानकारी तब हुई, जब वह खतौनी का इंतखाब लेने तहसील बिधूना गए इंतखाब में उनका खेत दूसरे के नाम दर्ज मिला इसके बाद वह अधिकारियों के चक्कर लगाते रहे, लेकिन सुनवाई नहीं हुई इस पर 23 दिसंबर 2019 को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष वाद दायर किया इस मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने प्रथम दृष्ट्या मामला संज्ञेय अपराध का पाया तथा थानाध्यक्ष को आदेश दिया कि वह समुचित धाराओं में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर एक प्रति 31 मई 2022 तक न्यायालय में दें वरिष्ठ अधिवक्ता महावीर शर्मा ने बताया कि तत्कालीन लेखपाल व कानूनगो के सेवानिवृत्त होने तथा नायब तहसीलदार के किसी जनपद में तहसीलदार पद पर कार्यरत होने की जानकारी राजस्व विभाग से मिली है।
औरैया :- जिन्दा व्यक्ति को मृत दिखाने के आरोप में नायब तहसीलदार, कानूनगो एवं लेखपाल के खिलाफ कोर्ट ने मुकदमा पंजीकृत करने के दिए आदेश।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know