वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में दूसरे दिन भी पानी लगा रहा। 24 घंटों तक जलभराव के कारण मरीजों और उनके तीमारदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सिटी स्कैन के लिए मरीजों को घुटने तक पानी से होकर गए। वहीं बाल रोग और ईएनटी विभाग के सामने भी जलभराव रहा। दोपहर बाद जल निकासी का प्रबंध किया गया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
सोमवार को अस्पताल में बने फायर पिट की मरम्मत हो रही थी। साथ ही जल निकासी के लिए बने नाले की भी सफाई चल रही थी। आपसी तालमेल के अभाव में सफाईकर्मियों ने नाले को एक ओर से ब्लॉक कर दिया। वहीं फायर पिट में भरा पानी बहा दिया गया। नाला ब्लॉक होने से जल निकासी नहीं हो सकी। इससे मुख्य प्रवेश द्वार से ईएनटी विभाग तक जलभराव हो गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know