अध्यक्ष द्वारा गन्ना किसानों हेतु लोकप्रिय किस्मों के अभिजनक बीज गन्ना की समुचित उपलब्धता हेतु चीनी मिल फार्मो का उचित उपयोग करने के निर्देश

 

प्रगतिशील कृषकों द्वारा बीज गन्ना उत्पादन के संबंध में अध्ययन करने हेतु विशेष सचिव,

उ.प्र. शासन की अध्यक्षता में किया जायेगा समिति का गठन

 

उ.प्र. गन्ना शोध परिषद को अपनी आय बढ़ाने के संबंध में कार्यक्रम

बनाकर लागू करने हेतु भी निर्देशित किया गया

 

 

लखनऊ: 07 मई, 2022

 

          प्रदेश के अपर मुख्य सचिवचीनी उद्योग एवं गन्ना विकास/अध्यक्षमा. गवर्निंग बाडी उ.प्र. गन्ना शोध परिषदशाहजहॉपुर श्री संजय आर. भूसरेड्डी की अध्यक्षता में आज गन्ना आयुक्त कार्यालय के सभागार में उ.प्र. गन्ना शोध परिषद की गवर्निंग बाडी की बैठक का आयोजन किया गया। गवर्निंग बाडी की आज आयोजित बैठक में उ.प्र. गन्ना शोध परिषद द्वारा अभिजनक गन्ना बीज हेतु बुआईअभिजनक बीज की उपलब्धता एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर समीक्षा की गई।

          मा. गवर्निंग बाडी की बैठक के दौरान उ.प्र. गन्ना शोध परिषद की उपलब्धियों एवं प्रस्तावों को प्रस्तुत करते हुए निदेशकश्री वी.के. शुक्ल द्वारा मा. गवर्निंग बाडी को अवगत कराया गया कि वर्ष 2021-22 में 1,31,365 कु. अभिजनक बीज का वितरण किया गया तथा 2,41,17,142 सिंगल बड वितरित की गई। वर्ष 2022-23 में बीज वितरण हेतु 255 हे. क्षेत्रफल में अभिजनक बीज गन्ना की बुआई की गई हैजिसके लिए शोध परिषद के 09 केन्द्रोंगन्ना बीज निगम बरेली एवं भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थानलखनऊ के फार्मो तथा 17 निजी व सहकारी चीनी मिलों के फार्मो पर पौधशालाएं स्थापित करायी गई हैजिससे गन्ना कृषकों को निकटतम एवं अधिकाधिक अभिजनक बीज की उपलब्धता कराई जा सके।

          मा. गवर्निंग बाडी की बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव/अध्यक्ष गवर्निंग बाडी द्वारा निर्देश दिये गये कि उ.प्र. गन्ना शोध परिषद द्वारा गन्ना किसानों हेतु लोकप्रिय किस्मों के अभिजनक बीज गन्ना की समुचित उपलब्धता हेतु चीनी मिल फार्मो का उचित उपयोग किया जाय एवं इस संबंध में अभिजनक बीज की उपलब्धता बढ़ाये जानेगुणवत्तापूर्ण बीज उत्पादन करने एवं प्रगतिशील कृषकों द्वारा बीज गन्ना उत्पादन के संबंध में अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट देने हेतु विशेष सचिवउ.प्र. शासन की अध्यक्षता में एक समिति का गठन भी किये जाने के निर्देश दिये गये। अध्यक्ष द्वारा उ.प्र. गन्ना शोध परिषद को अपनी आय बढ़ाने के संबंध में कार्यक्रम बनाकर लागू करने हेतु भी निर्देशित किया गया।

           गन्ना आयुक्तकार्यालय के सभागार में आज आयोजित हुई उ.प्र. गन्ना शोध परिषदशाहजहॉपुर की गवर्निंग बाडी की बैठक में डा. रूपेश कुमारअपर गन्ना आयुक्तप्रशासनडा.ए.डी. पाठकनिदेशकभारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थानलखनऊश्री सुशील कुमार शुक्लउप सचिवचीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग,  उ.प्र. शासन एवं उ.प्र. गन्ना शोध परिषदशाहजहॉपुर के निदेशक व श्री उमेशचन्द्रलेखाधिकारी सहित गन्ना आयुक्त कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने