पढ़ाई के पार के गौशाला की स्थिति नहीं सुधर रही है देखरेख के अभाव में गोवंश के मरने का सिलसिला जारी है यहां पर जानवर भूख प्याससे तड़प कर मरने के लिए मजबूर हैं और सोमवार को पंडरी कृपाल के खटिया की गौशाला में एक गाय की मौत हो गई जबकि एक मरणासन्न स्थिति में थी गौशाला में 30 बड़े वहां तीन छोटे गोवंश हाय यहां पर ग्रहों की देखरेख के लिए 2 मजदूर लगाए गए चारा खिलाने के लिए परिषद के बदले किराए पर खेत ले कर चली गई है लेकिन काटकर खिलाने वाला कोई नहीं है गाय को पानी पिलाने के लिए सिर्फ एक हैंडपंप लगा है जो 33 जानवर के लिए पर्याप्ह है परिसर में कोई व्यवस्था नहीं है गौशाला में मौजूद मजदूर जयराम ने बताया कि एक गाय मर गई है उसे बाहर फेंक दिया गया है इस संबंध में ग्राम प्रधान मनीष वर्मा का कहना है कि व्यवस्था दुरुस्त नहीं करने के लिए उच्चअधिकारी को पत्र भेजा गया है बीते 2 जनवरी से अब तक देख देख के धन का भुगतान नहीं हुआ है सहायक विकास अधिकारी पंजीकृत पाल घनश्याम पांडे ने बताया कि गौशाला की समस्या से उच्च अधिकारी को अवगत करा दिया गया है लेकिन अभी व्यवस्था नहीं हुई
गोंडा धानेपुर अशोक कुमार तिवारी की फोटो
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know