जौनपुर:- सेण्ट पैट्रिक स्कूल के अभिलेखों को जांच के लिए भेजा

जौनपुर। नगर के सेण्ट पैट्रिक स्कूल द्वारा अवैध तरीके से भूमि पर निर्माण कर कक्षाओं के संचालन का मामला गहराता जा रहा है। शिकायत किए जाने पर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा उक्त विद्यालय के भूमि पर मालिकाना हक से सम्बन्धित अभिलेखी साक्ष्यों सहित प्रधानाचार्य को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था। प्रधानाचार्य द्वारा प्रस्तुत कर अभिलेख उपलब्ध कराने हेतु 20 दिन का समय दिया गया था। 20 मई को विद्यालय संचालन, भौमिक अधिकार तथा विद्यालय भूमि के मालिकाना हक से सम्बन्धित अभिलेखीय साक्ष्यों के साथ प्रस्तुत किया गया। सभी अभिलेखों को उपजिलाधिकारी सदर को नगर मजिस्ट्रेट ने इस आशय से प्रेशित किया कि चाचकपुर शहरी के आराजी नम्बर 6, 7,8 ग्राम पचहटिया में स्थित चक मार्ग व खेल के मैदान में कथित रूप से सेण्ट पैट्रिक स्कूल की जांच कर आख्या प्रेशित करें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने