अंबेडकरनगर
जिन पंचायत भवनों का निर्माण पूरा नहीं हुआ है उनका काम पूरा कराने के लिए एक बार फिर अप्रैल 2022 तक की तिथि निर्धारित की गई थी। मगर काम की गति को देखकर एक बार फिर संशय बरकरार है। इससे पहले भी कई बार समयावधि बढ़ाई जा चुकी है। पंचायत स्तर पर सुस्ती व अधिकारियों की उदासीनता के चलते बहुत सारे पंचायतों को उनका खुद का छत अभी तक नसीब नहीं हो सका है। बहुत से ऐसे पंचायत भी हैं जहां जमीन का चयन तक नहीं हो सका है। जिसके कारण शासन की मंशा पर पूरी तरह से पानी फिरता दिख रहा है।जनपद में अभी पंचायत भवनों का निर्माण अधूरा होने के साथ कुछ जगहों पर सुविधाओं को अंतिम रूप देना बाकी रह गया है।यहां जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद ग्राम सचिवालय में काम अधूरे पड़े हैं। ग्राम पंचायतों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कर ग्राम सचिवालय का संचालन होना है। इसको लेकर अधिकारी भी गंभीर है, बावजूद इसके इन पंचायत भवनों में सुविधाओं का अभाव है, जिसके चलते सहायक पंचायत भवन में अभी बैठते हुए नजर नहीं आ रहे है। विकासखंड अकबरपुर के एडीओ पंचायत प्रहंस प्रकाश (प्रभात) सिंह ने कहा सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय संचालित करने के लिए कहा गया है। फर्नीचर व अन्य सामान की खरीदारी की जा रही है। जल्द ही सभी गांवों में खरीदारी हो जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know