जौनपुर। तबादले के बाद भी नही रिलीव हुए ग्राम विकास अधिकारी
जौनपुर। बदलापुर ब्लॉक मे तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी दुर्गेश तिवारी का स्थानांतरण लगभग एक माह पूर्व महराजगंज ब्लॉक में हो जाने के बाद भी अभी तक उन्हें रिलीव नहीं किया गया। बताते चले कि बदलापुर विकासखंड के चंदापुर ग्राम पंचायत निवासी प्रीति सिंह ने उक्त ग्राम पंचायत अधिकारी पर परिवार रजिस्टर मे फर्जी ढंग से एक परिवार का नाम अंकित करने का आरोप लगाते हुए जिले के आला अधिकारियों से जांच कर कार्यवाही करने की मांग की थी। प्रार्थिनी का आरोप है कि उनके ग्राम पंचायत के तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी दुर्गेश तिवारी ने विद्या सिंह, मीना सिंह, सिद्धांत सिंह व प्रियंका सिंह का नाम प्रार्थिनी के परिवार रजिस्टर मे नियम विरुद्ध व मनमानी तरीके से अंकित कर उसकी आनन-फानन में नकल भी जारी कर दी।
प्रार्थिनी के घर के ग्राम पंचायत की परिवार रजिस्टर की पृष्ठ संख्या 166 व 74 को भी फाड़ दिया। प्रार्थिनी ने ग्राम पंचायत अधिकारी पर सरकारी अभिलेख को फर्जी व फरेबाना तरीके से दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए जिले के आला अधिकारियों से आइजीआरएस एवं प्रार्थना पत्र के माध्यम से शिकायत की। जिसके बाद कार्यवाही नही होने पर प्रार्थिनी ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर बदलापुर थाने में फरवरी माह में ग्राम विकास अधिकारी सहित पांच लोगो पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ।
इसकी जांच थाने के एसआई राजेंद्र प्रसाद को सौंपी गई है। जांच प्रभावित ना हो इसके लिए ग्राम विकास अधिकारी का तबादला महराजगंज ब्लॉक में कर दिया गया। ग्राम विकास अधिकारी का तबादला हुए लगभग एक माह हो गए किंतु उन्हें अभी तक रिलीव नहीं किया गया। प्रार्थिनी प्रीति सिंह ने कहा कि अगर जल्द से जल्द उक्त ग्राम विकास अधिकारी को रिलीव नहीं किया गया तो वह मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाकर अपनी शिकायत करेंगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know