खुटहन/जौनपुर। निर्माणाधीन नाली की दीवार ढही, मिस्त्री और मजदूर घायल

खुटहन,जौनपुर। बीरी समसुद्दीनपुर गाँव में बनायी गयी नाली की दीवार रविवार को प्लास्टर करते समय अचानक ढह गई। मलबे में दबकर मिस्त्री और मजदूर दोनों घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु सीएचसी लाया गया,चिकित्सको ने उन्हें बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया। उक्त गाँव में पाल बस्ती से सोमवा तालाब तक डेढ़ सौ मीटर जल निकास नाली का निर्माण कराया गया है। नाली की चौड़ाई एक मीटर तथा ऊंचाई दो मीटर है। रविवार को बेगराजपुर गाँव निवासी मिस्त्री चंदन और बीरी गाँव के मजदूर सेवक राजभर इसकी दीवार प्लास्टर कर रहे थे। अचानक लगभग बीस फिट दीवार भरभराकर गिर गई। मलबे में दबकर दोनों घायल हो गये। गाँव निवासी पूर्व प्रधान श्रवण उपाध्याय व उनके समर्थको का आरोप है कि घटिया सामग्री के प्रयोग के साथ साथ पुरानी नाली पर ही ईंट की चिनाई कर दी गई है। जिसके चलते हादसा हुआ, वहीं ग्राम प्रधान लालबहादुर राजभर का कहना है कि दीवार में लगा मसाला पकने से पूर्व ही इसे अराजकतत्वो के द्वारा दहला दिया गया था। जिसे मिस्त्री भी नहीं समझ पाया, कमजोर हुई दीवार प्लास्टर के समय ढह गई। मामले की तहरीर थाने पर देकर घटना की जांच कराई जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने