बहराइच: मृतक की हुई शिनाख्त, ग्राम प्रधान ने कराया अंतिम संस्कार
संवाददाता / राम कुमार यादव
बहराइच। पयागपुर के पावर हाउस के निकट सोमवार को बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया था। युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। उसकी पहचान झाला तरहर गांव निवासी युवक के रूप में हुई है।पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम झाला तरहर गांव निवासी संतोष कुमार (23) पुत्र राधेश्याम सोमवार को बाइक से जिला मुख्यालय की ओर आ रहे थे। पयागपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन संख्या यूपी 53 एफटी 1779 ने बाइक सवार को रौंद दिया था। मौके पर ही युवक की मौत हो गई थी। कल मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। देर शाम को झाला तरहर गांव के लोगों ने मृतक युवक की पहचान गांव निवासी संतोष कुमार के रूप में की। आर्थिक तंगी से परेशान युवक का अंतिम संस्कार ग्राम प्रधान गंगोत्री सिंह और कामेश सिंह ने कराया। साथ ही पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know