जौनपुर:- चिलचिलाती धूप में मॉडल तालाब व नहरे बने शोपीस
भयंकर गर्मी से इंसान के साथ पशु -पक्षी का जीवन बेहाल
जौनपुर। केराकत:- पृथ्वी पर जल के बिना जीवन की कल्पना नही किया जा सकता भूगर्भ जलस्तर लगातार नीचे खिसक रहा है यही हाल रहा तो आगामी भविष्य में वैश्विक स्तर पर पानी के लिए हाहाकार मचना तय है।सरकार जल संरक्षण को लेकर बड़ी बड़ी योजनाएं चला रही है गावों को शहरो की तर्ज पर विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब पोखरों का सुंदरीकरण करने का काम पिछले कई वर्षो से किया जा रहा है अगर आज की परिस्तिथियो की अगर हम बात करें तो तालाब पोखरे व नहरे सिर्फ शोपीस बनकर रह गए हैं। बताते चले कि केराकत विकास खण्ड के अंतर्गत लगभग हर ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत लाखो रूपये की लागत से तालाब की खुदवाई कराई गई थी ताकि जल संरक्षण के साथ साथ अप्रैल,मई और जून ने पड़ने वाली भीषण गर्मियों में मवेशियों व पशु -पक्षियों को पानी पीने के लिए दूर दूर न भटकना पड़े। आज तालाब व पोखरों में धूल उड़ रही है ऐसी स्थिति में जहां चिलचिलाती धूप में लोगो का जीवन बेहाल है तो वही एक बूंद पानी के लिए पशु -पक्षियों को दूर दूर भटकना पड़ रहा है कभी कभी तो गावों के अंदर घुसकर अपनी प्यास बुझाने चले आते हैं। पर अफसोस होता है कि लाखो की लागत से तैयार किए गये तालाब पोखरों की स्थिति बद से बदतर हो गया है।मगर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान सूखे पड़े तालाब व नहरों की तरफ नही पड़ रहे हैं जब इस संबंध में वीडियो अनिल कुमार कुशवाहा से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बताया कि तालाबों व पोखरों में पानी की उपलब्धता तभी हो सकती है जब नहरों में पानी आये जाये या तो बारिश हो जाए तभी हो पायेगी एक दो दिन का इंतजार करिए बारिश जरूर होगी। उन्होंने कहा कि तालाब भरने के लिए ऐसा कोई बजट नहीं है जिससे तालाब भरा जा सके अगर इस तरह का कोई निर्देश आता है तो भरवा दिया जायेगा। क्या चिलचिलाती धूप में पशु -पक्षियों को अपनी प्यास बुझाने के लिए बारिश का इंतजार करना चाहिए ?बहरहाल कब और कैसे पोखरों व तालाबों में पानी भरा जायेगा ये तो जिम्मेदार ही तय करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know