जौनपुर। तमंचों व कारतूस के साथ अलग अलग थाना क्षेत्र से बदमाश गिरफ्तार

जौनपुर। विभिन्न थानों की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से सात असलहाधारी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपित के पास से चोरी की एक बाइक भी मिली है। आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर संबंधित थानों की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों का चालान कर दिया। सरायख्वाजा थाना प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक और उनके हमराहियों ने शनिवार को 8.30 बजे पोटरिया पुल के पास से अभिषेक कुमार निवासी डाल्हनपुर को चोरी की बाइक, तमंचा व कारतूस के साथ पकड़ लिया। बरामद बाइक के संबंध में थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज था। इसी थाने के एसआइ शिव प्रकाश वर्मा व उनके हमराहियों ने रविवार की सुबह धौरइल मजार के पास रवि उर्फ रत्नाकर सिंह निवासी खलीलपुर को तमंचा व कारतूस के साथ पकड़ लिया। आरोपित के विरुद्ध थाने में लूट, हत्या के प्रयास, एनडीपीएस एक्ट, जान से मारने की धमकी समेत आठ मुकदमे दर्ज हैं। थानाध्यक्ष जलालपुर जितेंद्र बहादुर सिंह, एसआइ सदन व उनके हमराहियों ने गश्त के दौरान शादीपुर मठिया से रामचंद्र उर्फ मुसई यादव निवासी विशुनपुर मझवारा को धर दबोचा। तलाशी में उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। भंडारी पुलिस चौकी प्रभारी विक्रम लक्ष्मण सिंह और उनके हमराहियों ने रसूलाबाद रेलवे ओवरब्रिज के नीचे विजय आनंद गौतम निवासी हैदरपुर थाना बक्शा को तमंचा व कारतूस के साथ धर दबोचा। उसके विरुद्ध शहर कोतवाली में चार मुकदमे दर्ज हैं। केराकत कोतवाली पुलिस ने शनिवार की रात दस बजे गश्त के दौरान अकबरपुर मोड़ के पास से प्रदीप गिरि निवासी भैरोभानपुर को तमंचा व कारतूस के साथ पकड़ लिया। थानाध्यक्ष बरसठी दिनेश कुमार व उनके हमराहियों ने बघनरी मोड़ के पास प्रदीप कुमार शुक्ला निवासी खरगापुर को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। बदलापुर थाने के एसआइ वीरेंद्र तिवारी व सहयोगी पुलिस कर्मियों ने औरंगजेब निवासी ढेमा को खजुरन मोड़ से तमंचा व कारतूस के साथ पकड़ लिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने