निलंबित कोटा को पुनः बहाल करने की ग्रामीणो ने किया मांग-
जौनपुर। बदलापुर तहसील क्षेत्र के देनुआ गांव मे संचालित कोटे की दुकान को लगभग दो माह पूर्व एसडीएम बदलापुर ने निलंबित कर दिया था। वही इस गांव की कोटे की दुकान को देवरामपुर गांव की कोटे की दुकान से अटैच कर दिया गया था। वही एक बार राशन का वितरण देवरामपुर के कोटेदार के द्वारा वितरण करने के बाद असमर्थता दिखाने पर इस गांव की कोटे की दुकान को करनपुर गांव की कोटे की दुकान से अटैच कर दिया गया है। वही दुकान दूर व समय से राशन न मिलने की वजह से ग्रामीणो को राशन लेने में दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के कुछ अराजक तत्वों व गवई राजनीति के चलते देनुआ गांव के कोटेदार धर्मराज यादव पर झूठा आरोप लगाकर गांव के कोटे की दुकान को निलंबित करवा दिया गया। जिससे ग्रामीणो को अंगूठा लगवाने से लेकर राशन लेने के लिए विभिन्न प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि कोटेदार पर लगाए गए सभी आरोप असत्य और निराधार है। ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से प्रशासन से मांग किया है कि पुराने कोटे की दुकान को पूनः संचालित किया जाए। जिससे उनकी परेशानी दूर हो सके। इस मौके पर रमेश कुमार गौतम, रामदवर, नंदलाल, सालिक, बड़े लाल, रामबली, प्रशांत,ऋषिदेव ,रामदवर्, राज बहादुर, अनिल ,दयाशंकर , वीरेंद्र, नरसिंह राजेंद्र, राम कुमार, भूअर, सहित दो दर्जन से अधिक ग्रामीण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know