कर्नलगंज, गोण्डा।  स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित गोंडा लखनऊ राजमार्ग के किनारे लोकनिर्माण विभाग के निरीक्षण भवन के पास लगा लोहे का बड़ा पोल सोमवार को आंधी तूफान के चपेट में आकर क्षतिग्रस्त होकर झुक गया है। जिसके कभी भी अचानक हाईवे पर गिरने से दुर्घटना का भय बना हुआ है और उक्त पोल किसी बड़े हादसे को दावत दे रहा है। लेकिन जिम्मेदार विभागीय एवं स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी बेखबर बने हुए हैं। लोगों के अनुसार यदि शीघ्र ही क्षतिग्रस्त पोल पर ध्यान देकर उसको सही ना कराया गया तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। बताते चलें कि उक्त पोल गोंडा लखनऊ मुख्य मार्ग के किनारे  कर्नलगंज बस स्टैंड चौराहे और तहसील कार्यालय से चंद दूरी पर लगा होने के बावजूद मार्ग से गुजरने वाले स्थानीय अधिकारियों, कर्मचारियों की नजरों से ओझल है जो उनकी सजग कार्यप्रणाली को भी सवालिया घेरे में खड़ा कर रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने