विहान बालक आवासीय विद्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम
बहराइच 01 मई। अन्तर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर श्रम विभाग द्वारा अनुदानित विहान बालक आवासीय विद्यालय, गोकुलपुर बहराइच में श्रम प्रवर्तन अधिकारी रिज़वान अहमद ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा गीम, भाषण एवं नाटक के माध्मय से श्रम दिवस के महत्व को रेखांकित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने श्रमिकों के संवैधानिक अधिकारों, विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों यथा आवासीय विद्यालय योजना, शिशु एवं मातृत्व हितलाभ योजना, कन्या विवाह अनुदान योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। जबकि महिला कल्याण विभाग की ओर से मिशन शक्ति अभियान, महिलाओं एवं बच्चों के हितार्थ संचालित योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का संचालन अखण्ड प्रताप सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक विहान विद्यालय की वार्डेन श्रीमती सारिका श्रीवास्तव, विद्यालय स्टाफ राम कुमार गोंड व दिलीप कुमार मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know