*अयोध्या: शहर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, प्रशासन ने दिया दुकानदारों को अल्टीमेटम*
अयोध्या
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद मंगलवार को यहां शहर क्षेत्र में सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सड़क के बाहर तक दुकान लगाने वाले व्यापारियों से अपील की शीघ्र वे इसे हटा लें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।एसपी सिटी विजय पाल सिंह की अगुवाई में यह अभियान चौक से रिकाबगंज और रीडगंज जमुनियाबाग तक चलाया गया। अभियान के दौरान दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि दुकानें सड़क पर बढ़ाकर कदापि न लगाएं। यदि ऐसा करते कोई मिलता है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह भी चेतावनी दी गई कि फुटपाथ पर किसी तरह का कोई वाहन न खड़ा करें, जहां उचित स्थान मिले वहां बाइक व गाड़ी खड़ी करें। एसपी सिटी ने बताया कि पहले चरण में चेतावनी दी गई है कुछ का चालान भी किया गया है।उन्होंने बताया कि पूरे नगर क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क का फुटपाथ पूरी तरह खाली रहे इसे सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में पार्किंग की व्यवस्था का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान उनके साथ व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। मंगलवार को सड़क पर निकली पुलिस टीम को लेकर दुकानदारों में खलबली मची रही। दुकानदारों का कहना है कि दुकान तो अंदर कर लेंगे, लेकिन पार्किंग व्यवस्था भी तय की जाए I
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know