*अयोध्या 21 मई 2022 (सूवि)ः*-मण्डलायुक्त श्री नवदीप रिणवा ने जनपद अयोध्या के समाधान दिवस तहसील सदर में जनता की समस्यायें सुनी और त्वरित निस्तारण करने हेतु सम्बंधित अधिकारीगण को आदेशित किया। क्रमांक 167 पर दर्ज शिकायत के प्रकरण की पैमाइश करायी गयी है, जिस पर मण्डलायुक्त ने सम्बंधित अधिकारी से वार्ता कर पैमाइश का निस्तारण किया गया। मण्डलायुक्त महोदय ने स्वयं प्रार्थी से वार्ता की। प्रार्थी ने बताया कि शिकायत के दिन ही उसका कार्य हो गया और वह अब वह संतुष्ट है। इसी तरह शिकायत पत्र क्रमांक 163 में प्रार्थी से वार्ता भी आयुक्त महोदय ने की। प्रार्थी ने बताया कि शिकायत के दिन ही खेतौनी में नाम दर्ज करा दिया गया था। मण्डलायुक्त ने बताया कि क्रमांक संख्या 160 में शिकायत ए0आर0ओ0 के पास लम्बित बतायी, जिस पर ए0आर0ओ0 सेे दूरभाष पर वार्ता कर जल्दी शिकायत निस्तारित करने को कहा गया व साथ ही सायं तक विलम्ब के कारणों से अवगत कराने को भी कहा गया। इसी तरह क्रमांक 129 में शिकायतकर्ता के सामने आयुक्त महोदय द्वारा आख्या को मगाकर देखा गया और आख्या संतोषजनक पाया गया है। तहसील दिवस में मण्डलायुक्त ने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया तथा साफ-सफाई की व्यवस्था को भी देखा गया। समाधान दिवस में सदर विधायक श्री वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा भी शिकायतें सुनी गयी व शिकायतों में समयबद्व निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारी को उनके द्वारा निर्देश दिये गये। समाधान दिवस में आयुक्त महोदय ने सभी अभिलेख अद्यतन रखने के निर्देश दिये। समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, उपजिलाधिकारी सदर श्री रामकुमार शुक्ला, एस0पी0 सिटी श्री विजयपाल सिंह व सीओ सिटी पलास बंसल सहित आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे। 
-----------------------
*अयोध्या 21 मई 2022 (सूवि)ः*-मण्डलायुक्त श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत मण्डल में कुल 1934959 लाभार्थी नामांकित हैं, जिसमें से 1215890 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत किया गया है तथा 267536 किसान क्रेडिट कार्ड धारकों का संयुक्त खाता है। अतएव् कुल किसान क्रेडिट कार्ड धारक लाभार्थियों की संख्या 1483426 है। किन्हीं कारणोवश 237506 कृषक पात्र नहीं पाये गये। अतएव् 214027 कृषकों का योजनान्तर्गत आच्छादन का अन्तर अवतरित है। किसान भागीदारी-प्राथमिकता हमारी विशेष अभियान के अन्तर्गत मण्डल में कुल 28119 कृषकों का प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ, जिसके सापेक्ष दिनांक 30 अप्रैल 2022 तक कुल 11677 कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत संतृप्ति ड्राइव किया गया। अभी काफी कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है। ऐसी स्थिति पर ध्यान दिये जाने की प्रबल आवश्यकता है। मण्डल के समस्त जनपद बैंको से समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें, जिससे अधिक से अधिक कृषक योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। 
-------------------------
*अयोध्या 21 मई 2022 (सूवि)ः*-मण्डलायुक्त श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि पेंशन के निर्बाध भुगतान हेतु सेवानिवृत्त कर्मचारियों को वर्ष में एक बार अपना जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना पड़ता है, जिस हेतु उन्हें कोषागार अथवा बैंक की शाखा पर उपस्थित होना पड़ता है। पेंशनर्स की सुविधा के दृष्टिगत शासन द्वारा काफी पूर्व से ही जीवित प्रमाण देने की आनलाइन व्यवस्था का प्रारम्भ किया गया है। जिस हेतु पेंशनर्स को कोषागार/बैंक में आये बिना अपने निकट के जनसुविधा केन्द्र पर जाकर  www.jeewanpramaan.gov.in के माध्यम से अपना जीवित प्रमाण पत्र आनलाइन सबमिट करने की व्यवस्था है। आनलाइन जीवित प्रमाण पत्र देने हेतु पेंशनर को अपना पी0पी0ओ0 संख्या, आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं मोबाइल साथ में रखना आवश्यक है। उक्त जानकारी मुख्य कोषाधिकारी अयोध्या श्री अनुराग गुप्ता ने दी है। 
-----------------------
*अयोध्या 21 मई 2022 (सूवि)ः*-जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के अन्तर्गत उ0प्र0 शासन द्वारा सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों तथा उनके आश्रित परिजनों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ देने का निर्णय लिया गया है। इस सुविधा का लाभ लेने हेतु सम्बन्धित पेंशनर द्वारा https://sects.up.gov.in पोर्टल पर जाकर  Apply for State Health Card बटन क्लिक करते हुये स्टेट हेल्थ कार्ड के लिए आवेदन किया जायेगा। आनलाइन आवेदन से पूर्व निम्नलिखित सूचनायें अपने पास रखनी है, जिसमें पेंशनर से सम्बन्धित ज्तमंेनतल ब्वकम (अयोध्या कोषागार-4900) कोड एवं ट्रेजरी का अयोध्या, पेंशनर का अंतिम पे-बैण्ड/वेतन लेवल (सातवां वेतन आयोग के अनुसार), पेंशनर का पी०पी०ओ० संख्या, बैंक अकाउन्ट नम्बर एवं IFSC कोड, स्वयं एवं आश्रितों का आधार नम्बर, आधार लिंक्ड मोबाइल नम्बर एवं आधार पर अंकित विवरण, स्वयं एवं आश्रितों की फोटो (बैकग्राउंड सफेद) (Size-20kb), किसी आश्रित के विकलांग होने की स्थिति में विकलांगता प्रमाण-पत्र हो। और अधिकारी जानकारी मुख्य कोषाधिकारी अयोध्या से प्राप्त की जा सकती है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने