*अयोध्या*


*दर्शननगर स्थित यश पैका लिमिटेड में श्रम कल्याण परिषद, श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा श्रमिकों के हितार्थ विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की कार्यशाला का हुआ आयोजन।*
कार्यक्रम में मण्डलीय उपश्रमायुक्त अनुराग मिश्रा मुख्य अतिथि रहे।कार्यशाला के अंतर्गत यश पैका के सभी कर्मचारियों को क़ानून प्रदत्त अधिकारों के साथ सरकार की विभिन्न श्रमिक सम्बंधित जानकारी दी गई व विभिन्न कल्याणकारी योजना के बारे में बताया गया।कार्यक्रम के दौरान उप श्रमआयुक्त ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम की जानकारी दी, और जरुरतमंद पंजीकृत श्रमिकों को आवेदन करने की अपील की।श्रम प्रवर्तन अधिकारी शिशिर श्रीवास्तव ने श्रमिको को न्यूनतम वेतन की जानकारी दी।इस कार्यशाला में यश पैका लिमिटेड के इंजिनिरिंग हेड नरेन्द्र अग्रवाल, लाइजन हेड गौतम घोष,एडमिन हेड नवीना जॉन, कारखाना ठेकेदार व श्रमिक रहे मौजूद।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने