*👉पौधारोपण का जायजा लेने पहुंचे पर्यावरण एवं जल उत्थान मंत्री*
*अयोध्या*
पौधरोपण की तैयारियो का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे वन पर्यावरण एवं जल उत्थान मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा वन विभाग द्वारा लगाए गए 90% पेड़ सुरक्षित, वन विभाग कर रहा पेड़ों की रखवाली वही बैठक में मौजूद भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा केवल 10% ही पेड़ सुरक्षित दोनों के बयानों में विरोधाभास बैठक के दौरान ही बोले वन मंत्री अरुण सक्सेना और बैठक में ही बोले जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा कि पेड़ काटे कम व लगाएं ज्यादा, मजबूरी में ही पेड़ काटे जाएं, वन विभाग को दिए निर्देश पेड़ ना काटे जाएं पेड़ का किया जाए ट्रांसप्लांटेशन, आ गया है ऐसा तरीका पेड़ को काटने के बजाय पेड़ को उठाकर दूसरी जगह रखा जाए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know