जलालपुर, अंबेडकर नगर। पटरी दुकानदार जल्द पटरी के किनारे से अपनी दुकान हटा लें नहीं तो नगरपालिका कार्यवाही करने को मजबूर होगी।
नगर पालिका की दुकानदारों को नगर पालिका की तरफ से एलाउंसमेंट कर सूचित किया गया कि आए दिन हो रही दुर्घटना की बाबत पटरी दुकानदारों को सड़क के किनारे से दुकान तुरंत हटा लेना चाहिए जिससे होने वाली दुर्घटनाओं में कमी हो सके। अधिशासी अधिकारी धर्मेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पटरी दुकानदारों को सूचित कर दिया है कि वह अपनी दुकान पटरी से तत्काल हटा ले नहीं तो नगर पालिका द्वारा उनसे जुर्माना वसूल करेगी और इस बाबत शुक्रवार को व्यापार मंडल की एक बैठक बुलाई गई है जिसमें सरकार के दिशा निर्देशों के बाबत जानकारी देते हुए वार्ता की जाएगी क्योंकि मुख्यमंत्री द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान पर विशेष जोर दिया जा रहा है जिसे असली जामा पहनाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know